J-K News: मोदी की सौगात- जम्मू कश्मीर के हजारों युवाओं को सौपें नियुक्ति पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

J-K News: मोदी की सौगात- जम्मू कश्मीर के हजारों युवाओं को सौपें नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी ने जम्मू-कश्मीर के 20 स्थानों पर तीन हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में युवाओं को मजबूत करने के लिए 20 स्थानों पर तीन युवाओं को कथित तौर पर सरकारी नौकरी के औपारिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए है। वहीं, इनका पूर्ण रूप से आह्मन भी किया वे केंद्र शासित प्रदेश को विकास की नई उंचाई पर ले जाने में भी अहम जान से जुट जाएं।  
जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए अहम दिन- मोदी 
 मोदी ने रविवार को जम्मू में आयोजित रोजगार मेले में आए इन युवाओं और जनसमुदाय को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने केंद, शासित प्रदेश के चहुंमुखी विकास को गति देने और भ्रष्टाचार वाली व्यवस्था को बदलने में श्री सिन्हा एवं उनकी टीम के योगदान की प्रशंसा की।
PM Narendra Modi 30 October 2022 Mann Ki Baat Read Live Updates | Mann Ki  Baat: 'मन की बात' कार्यक्रम में PM मोदी ने देशवासियों को दी छठ की बधाई, इन  बातों
प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘ आज जम्मू-कश्मीर के होनहार नौजवानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। जम्मू-कश्मीर में 20 अलग-अलग जगहों पर तीन हजार युवाओं को सरकार में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, पशुपालन, जलशक्ति, शिक्षा-संस्कृति जैसे विभिन्न विभागों में सेवा का अवसर मिलने जा रहा है। 
21वीं सदी का ये दशक जम्मू कश्मीर के लिए अहम- मोदी
 मिली जानकारी के मुताबिक नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बहुत-बहुत बधाई हो और रोजगार मेले के इस आयोजन के लिए श्री मनोज सिन्हा को और उनकी पूरी टीम को भी बधाई हो। उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि आने वाले दिनों में दूसरे अन्य विभागों में भी 700 से ज्यादा नियुक्ति पत्र देने की तैयारी जोरों पर है। इसका लाभ जिन लोगों को मिलने वाला है और वो भी कुछ ही दिनों में होने वाला है उनको भी मैं अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।’’  मोदी ने कहा,‘‘21वीं सदी का ये दशक, जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे अहम दशक है। अब समय पुरानी चुनौतियों को पीछे छोड़कर, नई संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने का है। जम्मू-कश्मीर के नौजवान, अपने प्रदेश के विकास के लिए, जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास के लिए बड़ संख्या में सामने आ रहे हैं। ये हमारे युवा ही हैं जो जम्मू-कश्मीर में विकास की नई गाथा लिखेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।