इजरायली सेना ने की गाजा की घेराबंदी, सुरंगो में छुपे आतंकवादियों पर ऐसे
Girl in a jacket

इजरायली सेना ने की गाजा की घेराबंदी, सुरंगो में छुपे आतंकवादियों पर ऐसे होगा हमला

आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल के बीच लगातार युद्ध जारी है। अब इजरायल ने गाज़ा को घेरने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, Israel Defense Forces ने बड़े जमीनी हमले से पहले गाजा सीमा पर हजारों सैनिकों की तैनाती। इजरायल के सेना के अधिकारियों ने कहा है कि यह हमला जल्‍द ही शुरू होगा।

टाइम्स ऑफ़ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल ने कहा है कि 7 अक्टूबर को हमास के घातक हमले में 1,400 लोगों के मारे जाने और 210 लोगों के बंदी बनाये जाने के बाद उसने हमास के करीब 1,500 आतंकवादियों को मार गिराया है। आईडीएफ ने कहा कि उत्तरी इज़राइल के मार्गालियट क्षेत्र में लेबनान से एक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल दागी गई। आईडीएफ ने कहा कि उसने मिसाइल लॉन्‍च करने वाले सेल के खिलाफ ड्रोन हमले किये।
उसने कहा कि हनीता क्षेत्र पर भी लेबनान से एक और मिसाइल लॉन्च की गई। मिसाइल लॉन्च के स्रोत पर गोलाबारी कर सेना ने जवाब दिया।

बता दें इजरायल के रक्षा मंत्री ने कह चुके हैं कि हमले के पहले चरण में गाजा को घेरकर खड़ी इजरायली सेना अपने टैंकों, तोपों और अन्य अत्याधुनिक हथियारों के साथ गाजा में घुसेगी ओर सबसे पहले हमास के बुनियादी ढांचे को तबाह करने की शुरुआत करेगी। दरअसल कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि गाजा में इजरायली सेना के हमले से बचने के लिए हमास केआतंकवादियों ने सुरंगों का जाल बना रखा है, जिनमें से कई सुरंगें 70 मीटर तक गहरी हैं। इन्हें बंद करना और इनमें छिपे हमास के लड़ाकों को मार गिराना इजरायली सेना का पहला लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।