ED के शिकंजे में फंसे पार्थ और अर्पिता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब अर्पिता को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज हो रही है। इसी बीच IPS अधिकारी अरुण बोथरा ने ट्विटर पर अर्पिता मुखर्जी पर ट्वीट कर इस मामले को और भी दिलचस्प बना दिया है।
अरुण बोथरा ने 28 जुलाई को यह ट्वीट किया था
बता दें अरुण बोथरा ने 28 जुलाई को यह ट्वीट किया था। इससे एक दिन पहले पार्थ और अर्पिता की गिरफ्तारी हुई। प्रवर्तन निदेशालय टीचर भर्ती घोटाला मामले में पार्थ चटर्जी के खिलाफ जांच कर रहा है। बोथरा ने ट्वीट करके कहा, ‘कुछ भी कहो पर अर्पिता जी ने वफादारी की मिसाल कायम की है। खुद के ऊपर सोसाइटी के 11,809 रुपये बाकी थे, दरवाजे पर नोटिस लग गया पर दूसरे के पैसे को पूरा संभाल कर रखा।’
अर्पिता जी ने वफादारी की मिसाल कायम की – IPS
देखा जाए तो अब ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे IPS अधिकारी अर्पिता पर तंज कस्ते हुए दिख रहे है। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा ये ट्वीट खूब पसंद आ रहा है। वहीं दूसरी और ध्यान दें तो अर्पिता और पार्थ कि मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ रही है उन लोगों को अभी तक ED से कोई भी रहत मिलती हुई नहीं दिख रही है।