जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच : पैनल ने उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को पूछताछ के लिए बुलाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच : पैनल ने उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को पूछताछ के लिए बुलाया

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री ओ.पनीरसेल्वम को 20 दिसम्बर को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

जयललिता के 2016 में अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पनीरसेल्वम ने ही उनका कार्यभार संभाला था। स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर 18 दिसम्बर को न्यायमूर्ति ए अरूमुगस्वामी के समक्ष पेश होंगे और इसके बाद 20 दिसम्बर को पनीरसेल्वम पेश होंगे।

मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर खींचतान जारी, सोनिया और राहुल ने की बैठक 

आयोग के सूत्रों ने को बताया कि अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता सी पोन्नईयान और जयललिता की सुरक्षा टीम का हिस्सा रहे पुलिस अधिकारी सुधाकर को भी क्रमश:18 और 20 दिसम्बर को पेश होने के लिए कहा गया है।

1555487365 jayalalita

पनीरसेल्वम ने जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच की मांग की थी। सितम्बर 2017 में राज्य सरकार ने जांच के लिए एक पैनल का गठन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।