International Yoga Day 2022 : मैसूर में होने वाले कार्यक्रम में पीएम के आगमन की तैयारियां पूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

International Yoga Day 2022 : मैसूर में होने वाले कार्यक्रम में पीएम के आगमन की तैयारियां पूरी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कर्नाटक के मैसूर में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कर्नाटक के मैसूर में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। कोरोना महामारी के कारण दो साल से यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा था। दो साल बाद यह कार्यक्रम फिजिकल मोड में आयोजित होगा।
प्रधानमंत्री 20 जून को कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे।
प्रधानमंत्री बेंगलुरु में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम में मैसूरु पहुंचेंगे।मैसूरु पैलेस में योगा दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन होना है, जिसमें प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे। योग दिवस की शुरुआत एक मिनट की प्रार्थना के साथ होगी। इसके बाद चार मिनट तक स्ट्रेचिंग आदि होगा।
मोदी सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
इसके बाद 19 आसन किए जाएंगे। नरेंद्र मोदी सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम सुबह साढ़े छह बजे ही शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री, आयुष मंत्री और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री इसके बाद मैसूरु के राजपरिवार के साथ सुबह का नाश्ता करेंगे। नरेंद्र मोदी 20 जून को महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर लाभार्थियों से परिचर्चा करेंगे। इसके अलावा वह जगदगुरु शिवरात्रिस्वरा स्वामीजी सुट्टर मठ जाएंगे और वेद पाठशाला बिल्डिंग का शुभारंभ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।