राहुल गाँधी के 'भारत जोड़ो यात्रा' रुट का निरीक्षण, 3 जनवरी से फिर शुरू होगी यात्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गाँधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रुट का निरीक्षण, 3 जनवरी से फिर शुरू होगी यात्रा

12-सितंबर, 2022 से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 24-दिसंबर से विराम पर है। जानकारी के मुताबिक़, 3-जनवरी को

12-सितंबर, 2022 से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 24-दिसंबर से विराम पर है। जानकारी के मुताबिक़, 3-जनवरी को फिर से यात्रा दिल्ली से शुरू हो कर यूपी में प्रवेश करेगी। कांग्रेस इस यात्रा को लेकर रुट का निरीक्षण कर रही है। बीते दिनों राहुल गाँधी के सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे, ऐसे में रुट का निरिक्षण करना स्वाभिक रूप से लोगों के भीड़ को देखते हुए किया गया होगा। इस क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शास्त्री पार्क, सीलमपुर रूट का निरीक्षण किया और कहा कि 24 तारीख को जब यात्रा दिल्ली पहुंची, तो लोगों का अपार जनसमर्थन हमने देखा। राहुल जी के साथ लाखों लोग चले। स्वभाविक है कि 3 तारीख को भी यही उम्मीद है।
रोड में परेशानी या दिक्कत को लेकर निरिक्षण 
राहुल गांधी की यात्रा 3 तारीख को हनुमान जी मंदिर यमुना बाजार वाले मरघट वाले बाबा से लोहे के पुल से होते हुए शास्त्री पार्क, सीलमपुर, गोंडा होते हुए गोकुल पुरी होते हुए लोनी की तरफ आगे बढ़ेगी। फिर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। उसी रूट का निरीक्षण करने हम सब आए हुए हैं। हम देख रहे हैं कि रोड में कोई ऐसी दिक्कत ऐसी परेशानी तो नहीं है जहां प्रशासन को हमें अवगत कराना है। वहां प्रशासन को अवगत कराएंगे और जो भूमिका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है वह भूमिका हम लोग निभाएंगे।
अनिल चौधरी का बयान 
अंत में अनिल चौधरी ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में हुआ, पुलिस ने जिस तरह से गैर कानूनी तरीके से कंटेनर में जाकर विजिट किया, रेकी की गई है तो सिक्योरिटी पर प्रश्न तो उठेगा। उसके बाद यात्रा दिल्ली आई तो देखा कि जहां से राहुल जी का रूट था, स्टेज पर लाने का फिर वह रूट बदला गया। जिस तरह से उनका एस्कॉर्ट होना चाहिए था, वह एस्कॉर्ट नहीं मिला, सुरक्षा चक्र नहीं मिली। इस देश का इतना बड़ा राजनीतिक चेहरा राष्ट्रीय स्तर का लीडर विपक्ष का चेहरा यदि आज सड़कों पर है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है सुरक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।