INS विक्रांत राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक कल्याण के लिए वृहद क्षमताओं का आश्वासन - जयशंकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INS विक्रांत राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक कल्याण के लिए वृहद क्षमताओं का आश्वासन – जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत न केवल नए भारत की अभिव्यक्ति है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक कल्याण के लिए वृहद क्षमताओं का आश्वासन भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आईएनएस विक्रांत का जलावतरण किया। इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास ऐसे बड़े युद्धपोतों के निर्माण की घरेलू क्षमताएं हैं।
संयुक्त अरब अमीरात की तीन दिवसीय यात्रा पर यहां आए जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि एक समुद्री राष्ट्र के रूप में, ‘सागर’ दृष्टि भारत के दृष्टिकोण को आकार देती है। भारत प्रतिक्रिया देने में विश्वसनीय रूप से अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि आईएनएस विक्रांत न केवल नए भारत की अभिव्यक्ति है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक कल्याण के लिए वृहद क्षमताओं का आश्वासन भी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में स्वदेश निर्मित जहाज को नौसेना के बेड़े में शामिल किया। इस जहाज का नाम नौसेना के एक पूर्व जहाज ‘विक्रांत’ के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभायी थी। कुल 262 मीटर लंबा तथा 62 मीटर चौड़ा यह जहाज 28 समुद्री मील से लेकर 7500 समुद्री मील की दूरी तय कर सकता है। 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बना यह विमान वाहक जहाज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।