देश की अर्थव्यवस्था कोरोना के चलते भारी संकट में जूझ रही है। कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने शनिवार को सरकार पर लॉकडाउन के दौरान देश के खुदरा व्यापारियों के साथ अन्याय का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े गृह मंत्रालय के एक आदेश का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि ई-वाणिज्य कंपनियों द्वारा गैर जरूरी वस्तुओं की बिक्री करने पर रोक नहीं लगाई गई है जो आम खुदरा व्यापारियों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवादाताओं से कहा, ”इस सरकार ने खुदरा व्यापारियों के साथ अन्याय किया है। उसने ई-वाणिज्य कंपनियों को गैर जरूरी वस्तुओं का व्यापार करने पर रोक नहीं लगाई। इस पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।”
माकन के मुतबिक लॉकडाउन से सबसे ज्यादा छोटे एवं खुदरा व्यापारी प्रभावित हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि खुदरा व्यापारियों से बिजली बिल से जुड़ा फिक्स्ड चार्ज नहीं लिया जाए, संपत्ति कर की अभी वसूली नहीं हो और उन्हें वित्तीय मदद दी जाए।