सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने बृहस्पतिवार को अयोध्या में राम मंदिर स्थल का दौरा किया। चंद्रा ने परिसर का दौरा किया और कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर दुनियाभर के सभी समुदायों के आगंतुकों के लिए आकर्षण और प्रेरणा का केंद्र बनेगा।
उन्होंने अयोध्या में रेलवे स्टेशन के विकास की सराहना की और कहा कि स्टेशन पर प्रतिदिन चार से पांच लाख यात्रियों को यात्रा संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
चंद्रा ने मंदिर स्थल पर श्रमिकों से भी बातचीत की और कहा कि मंदिर को भक्तों के लिए खोले जाने के बाद इस धार्मिक स्थल पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।