किसी भी देश के सुरक्षा के लिए सबसे आवश्यक है उसकी सीमा सुरक्षित रहे किसी भी खतरे को अंदर घुसने से पहले ही ख़त्म कर दिया जाए तो उसके बारे में किसी को पता भी नहीं चलता की खतरा क्या था। सीमा सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मी अपनी जान की बाज़ी लगा कर देश को सुरक्षति करते है। सुरक्षा बल दिन – रात हर परिस्थति में अपने कर्तव्य का पालन करते है। मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से लगी सीमा चौकियों का भ्र्मण किया और वहां सुरक्षा मंजर की समीक्षा की।
बीएसफ में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 2.65 लाख
अग्रवाल की भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर यात्रा आवश्यक है क्योंकि वह देश की प्रमुख सुरक्षा बल बीएसएफ के निदेशक है, जो दुनिया में सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल होने का दावा करती है। बीएसफ को आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न कार्यो के आलावा पड़ोसी मुल्क के साथ लगने वाली सीमा को सुरक्षित करने के जिम्मेदरी भी बीएसफ के पास है जिसमे पाकिस्तान के साथ 3,323 किलोमीटरऔर बांग्लादेश के साथ 4,096 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है। बीएसफ में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 2.65 लाख से अधिक है। अग्रवाल की यात्रा सीमा सुरक्षा बल में इसके प्रमुख के रूप में शामिल होने के एक सप्ताह के अंदर आयोजित की गई थी।
पंकज कुमार सिंह की जगह लेंगे
दिसंबर 2022 में पंकज कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद पांच महीने तक खाली रहने के बाद, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अग्रवाल को नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद देश के प्रतिष्ठित बीएसएफ को अपना नया प्रमुख मिल गया।