IndiGo: पाकिस्तान में कराई गई इंडिगो के विमान की Emergency लैंडिंग, तकनीकी खामी के चलते लिया गया फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IndiGo: पाकिस्तान में कराई गई इंडिगो के विमान की emergency लैंडिंग, तकनीकी खामी के चलते लिया गया फैसला

शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान के एक इंजन में खराबी का पता चलने के बाद

शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो(IndiGo) के विमान के एक इंजन में खराबी का पता चलने के बाद रविवार को एहतियात के तौर पर इसे कराची हवाईअड्डे पर उतारा गया। विमानन नियामक डीजीसीए(DGCA)के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इससे पहले, इंडिगो की दिल्ली-वड़ोदरा उड़ान का मार्ग 14 जुलाई को एहतियात के तौर पर जयपुर की ओर परिवर्तित किया गया था क्योंकि विमान के एक इंजन में कंपन देखा गया था।
विमान में खराबी का पता चलने पर कराची में कराई लैंडिग
अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है। इंडिगो(IndiGo)  ने रविवार की घटना के बारे में एक बयान में कहा कि शारजाह से हैदराबाद आ रही उसकी उड़ान 6ई-1406 का मार्ग कराची की ओर मोड़ दिया गया। इसने कहा, ‘‘पायलट को तकनीकी खामी का पता चला। आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया गया और एहतियात के तौर पर विमान का मार्ग कराची की ओर परिवर्तित कर दिया गया।
1658045329 2222222
कराची से यात्रियों को लाने के लिए अतिरिक्त विमान भेजा
 मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए कराची में एक अतिरिक्त विमान भेजा जा रहा है।’’ इंडिगो(IndiGo)  की प्रतिस्पर्धी एअरलाइन स्पाइसजेट अभी डीजीसीए की जांच के दायरे में है। डीजीसीए(DGCA) ने 19 जून के बाद से तकनीकी खामियों की कम से कम आठ घटनाओं के बाद छह जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस भेजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।