SPG में शामिल होगा स्वदेशी नस्ल का ‘मुधोल हाउंड’ कुत्ता, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की करेगा सुरक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SPG में शामिल होगा स्वदेशी नस्ल का ‘मुधोल हाउंड’ कुत्ता, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की करेगा सुरक्षा

भारत देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी यानी विशेष सुरक्षा दल के कमांडरों का

भारत देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी यानी विशेष सुरक्षा दल के कमांडरों का होता है। ये कमांडर कैसी भी परिस्थिति का सामना करने व दुश्मनों से लड़ने में सक्षम होते हैं। प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को दुश्मनों के जाल से जिंदा घर लाने की इनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होती है। बाकायदा ये अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते भी हैं। लेकिन अब एसपीजी ने कुत्ते की एक स्वदेशी नस्ल को प्रशिक्षित करने के लिए चुना है।
कुत्ते में एसपीजी ने दिखाई दिलचस्पी 
दरअसल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले विशेष सुरक्षा दल ने कर्नाटक से कुत्ते की स्वदेशी नस्ल ‘मुधोल हाउंड’ को प्रशिक्षण देने के लिए चुना है, जिससे इसके विशिष्ट बल में शामिल होने की संभावना बढ़ गयी है। एसपीजी ने मुधोल हाउंड में दिलचस्पी दिखायी है और बगलकोट जिले के मुधोल शहर में श्वान अनुसंधान एवं सूचना केंद्र (सीआरआईसी) से एक प्रयोग के तौर पर प्रशिक्षण के लिए दो कुत्तों को चुना है।
पहले भी सुरक्षा के लिए हुआ है कुत्तों का प्रयोग 
सीआरआईसी के निदेशक सुशांत हांडे ने बताया, ‘‘हमें नहीं मालूम कि उनकी (एसपीजी) आवश्यकताएं क्या हैं लेकिन वे प्रदर्शन से खुश हैं।’’ यह पहली बार नहीं है जब सुरक्षा एजेंसियां इस नस्ल से प्रभावित हुई हैं। भारतीय सेना, वायु सेना, केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैन्य बल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), राज्य पुलिस तथा वन विभाग पहले भी कुछ वक्त के लिए इन कुत्तों की सेवाएं ले चुका है।
मौसम परिस्थितियों में भी काम कर सकता है यह कुत्ता 
हांडे ने कहा, ‘‘अभी तक मिली प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है। यह नस्ल भारतीय सेना में परीक्षण पास कर चुकी है। उनका कहना है कि यह नस्ल हिमालयों समेत विषम मौसम परिस्थितियों में भी काम कर सकती है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि यह मौसम की सभी परिस्थितियों में जीवित रह सकती है।’’
लंबी दूरी तक चीजों को देख सकता है यह कुत्ता 
कर्नाटक पशु चिकित्सा, पशु और मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय के निदेशक बी वी शिवप्रकाश ने कहा कि मुधोल हाउंड को बहुत लंबी दूरी से चीजों को देखने की उसकी क्षमता के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस कुत्ते को भागने की उसकी क्षमता, उसके कद और लंबी दूरी से चीजों को देखने की क्षमता के लिए जाना जाता है। किसी अन्य नस्ल से तुलना करने पर, यह किसी भी मौसम में जीवित रह सकता है।’’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेक इन इंडिया’ अभियान पर जोर दे रहे हैं तो कुत्ते की यह स्वदेशी नस्ल भी ध्यान आकर्षित कर रही है। इस नस्ल को वफादार और शिष्ट माना जाता है।
एसपीजी की स्थापना 1985 में हुई थी और यह प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।