Indian Railway Update : रेलवे की बिहारवासियों को बड़ी सौगात, छठ तक चलेगी ये 28 पूजा स्पेशल ट्रेनें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indian Railway Update : रेलवे की बिहारवासियों को बड़ी सौगात, छठ तक चलेगी ये 28 पूजा स्पेशल ट्रेनें

देशभर में त्योहारों का सिलसिला शुरु हो गया है। वैसे तो अक्टूबर के महीने में बहुत सारे त्योहार

देशभर में त्योहारों का सिलसिला शुरु हो गया है। वैसे तो अक्टूबर के महीने में बहुत सारे त्योहार है।लेकिन दो सबसे बड़े त्योहार दिवाली और छठ है।इस दौरान यात्रियों के आने-जाने की तादाद में काफी ज्यादा इजाफा होता है।इसी ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। रेलवे ने 14 जोड़ी यानी 28 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह निर्णय पूर्व मध्य रेल ने छठ के त्योहार के अवसर को ध्यान में रखते हुए लिया है।  
बता दें कि पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा और सहरसा से दिल्ली के लिए ट्रेनें चलेंगी। इसी तरह मुजफ्फरपुर , भागलपुर और पटना के साथ विभिन्न स्टेशनों के लिए 28 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। 
भारतीय रेलवे ने त्योहार के दिन शुरु होते ही ट्रेनों में कई बड़े बदलाव किए है। अभी हाल ही में रेलवे कर्मचारियों को एक बड़ी  खुशखबरी मिली थी। रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने देने का फैसला लिया था। और इसका भुगतान भी दशहरे की छुटियों से पहले कर दिया गया है। बोनस का भुगतान एक प्रोत्साहन के रूप में काम करेगा। इसकी वजह से सबसे बड़ी संख्या में रेलवे के कर्मचारी, विशेष रूप से रेलवे के निष्पादन और संचालन में शामिल लोगों को अपनी उत्पादकता में सुधार करने में मदद मिलेगी।बोन्स के भुगतान से आगामी त्योहारों के सीजन में अर्थवयवस्था की मांग को बढ़ावा मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।