भारतीय रेलवे की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने पूर्वी और दक्षिणी रेलवे में 6000 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन करा सकते है।10वीं पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है।
आपको बता दे कि रेलवे के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड में काम से कम 50 %अंको के साथ उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंको के साथ 12 पास होना चाहिए। और इसके साथ ही कई सारी जानकारी देने होगी।रेलवे के उमीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है।
रेलवे में हो रहे कई बदलाव
रेलवे में कई दिनों से लगातार बदलाव हो रहे है।इसके साथ ही रेलवे की तरफ से एक नया टाइम टेबल जारी किया गया है। जिसके तहत 500 ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा किया गया है। इन ट्रेनों की स्पीड में 10 से 70 मिनट तक का इजाफा किया गया है। इसके साथ ही बता दे कि 130 ट्रेनों को सुपरफास्ट कैटिगरी में बदलाव किया गया है। इसकी वजह से अब आम लोगों का सफर रफ्तार भरा और सुगम होगा। दिन- प्रतिदिन हो रहे बदलाव की वजह से लोगों का ट्रेन में सफर करना आसान हो गया है। रेलवे ने पिछले एक साल में टाइम टेबल और ट्रेनों के समय पर पहुंचने का काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। कोरोना कल के समय में पटरियों के विस्तार और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की वजह से यह संभव हो पाया है।