चीन से तनाव के चलते भारतीय सेना ने सीमा पर अमेरिकी हथियारों को तैनात कर दिया है ज्यादातर हथियार सेना ने अरुणाचल प्रदेश सीमा पर तैनात किए है। सेना ने चीन से लगती सीमा पर हैलीकॉप्टर चिनूक, हेवित्जर तोप तैनात किए है तथा सैनिकों को अमेरिकी राइफल्स दी है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि, चिनूक हैलीकॉप्टर ऊंचाई वाले स्थान पर एक गेम चेंजर के रुप में साबित हो सकता है। इससे पहले सेना सीमा पर पिनाका मिसाइल भी तैनात कर चुकी है।
हवा में किया युद्द अभ्यास
लद्दाख में चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सैनिकों ने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर युद् अभ्यास किया और दुश्मन को अपनी ताकत दिखाई । इस युद्द अभ्यास में सेना के जवानों ने ‘ऑक्सीजन कॉम्बट फ्री फॉल’ का भी अभ्यास किया। लद्दाक में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है सेना भी उसी हिसाब से अपनी तैयारी में लगी हुई है।
कई स्पेशल वाहन और मिसाइलों को भी किया शामिल
भारतीय सेना के युद् अभ्यास में कई स्पेशल वाहनों का प्रयोग किया गया और हैलिकॉपटर और विमान कि मदद से उन्हें माउंटेन बेस पर पहुंचाया। सूत्रों के मुताबिक यह सेना को अपनी क्षमता दिखाने का मौका था। आपको बतादें की लद्दाख में बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है वहां का तापमान करीब 20 डिग्री से भी नीचे चला जाता है।