भारत ने कनाडा के सामने रखा खालिस्तान जनमत संग्रह का मुद्दा, आतंकवाद पर स्थिति पाकिस्तान के लिए स्पष्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत ने कनाडा के सामने रखा खालिस्तान जनमत संग्रह का मुद्दा, आतंकवाद पर स्थिति पाकिस्तान के लिए स्पष्ट

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदंम बागची ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता मे कनाडा मे भारत विरोधी खालिस्तान एजेंडा चलाने व

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदंम बागची ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता मे कनाडा मे भारत विरोधी खालिस्तान एजेंडा चलाने व अमेरिका के मुक्त व्यापार पर खुलकर देश की नीति स्पष्ट  की हैं।  अमेरिका सचिव के बयान बागची ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही हैं।  इस लाभकारी समझौते के लिए दोनों देश एक दिशा में काम कर रहे हैं , बागची ने आगे कहा कि इस मुद्दो को दोनों देशों के मंत्रियों के बीच छोड़ देना चाहिए।  केन्या में लापता भारतीय व्यक्तियों के बारे में बागची ने कहा कि हमारा दूतावास उनके परिवार के संपर्क में हैं।  
भारत ने कनाडा के सामने खालिस्तान जनमत संग्रह का मामला 
कनाडा में सिख आतंकवादी पंजाब में खालिस्तान नामक जनमत संग्रह चलाने की बात कह रहे हैं , जिस कारण वह पंजाब में रहने वाले लोगों को अलगाव के खिलाफ भड़का रहे हैं, इस पर विदेश में रहने वाले सिख आतंकवादी उन्हें मदद देता हैं।  कनाडा में बैठकर ही खालिस्तान आतंकवादी भारत विरोधी अभियान चलाते हैं।  इस मुद्दे पर बागची ने कहा कि हमनें प्रमुखता के साथ इस मुद्दे को कनाडा सरकार के सामने उठाया हैं। हम इन मुद्दों को नई दिल्ली, ओटावा और अन्य जगहों पर उठाना जारी रखेंगे। पहले भी इस जानकारी को हमने कनाडा सरकार के साथ सार्वजनिक रूप से साझा किया हैं।  
आतंकवाद से मुक्त, अनुकूल माहौल में होनी चाहिए पाकिस्तान के साथ वार्ता
सीआईसीए शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के बयान पर बागची ने कहा कि हमारा कश्मीर व पाकिस्तान से संबंधो के मुद्दे सामान्य संबंध चाहते हैं , लेकिन वार्ता यह एक अनुकूल माहौल में हो व आतंकवाद से मुक्त होना चाहिए। बागची ने मीनाक्षी लेखी के बयान का उदाहरण देते हुए  कहा कि उनके द्वारा दिया गया बयान के आगे वह कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।  पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर हमने पहले ही स्थिति स्पष्ट कर दी हैं।    
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।