India Covid Update : पिछले 24 घंटे में आए 2,841 नए केस, 10 से भी कम लोगों की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India Covid Update : पिछले 24 घंटे में आए 2,841 नए केस, 10 से भी कम लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण

देश में कोरोना वायरस के मामले दिन भर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जो कि चिंताजनक है। हालांकि कल के मुकाबले आज कुल 14 केस ही ज्यादा दर्ज किए गए हैं, बता दें कि कल 2,827 मामले सामने आए थे। वहीं देश में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 18 हजार 604 रह गई है। बता दें कि, देश में पिछले 24 घंटे में 2 हजार 841 केस दर्ज हुए हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मरीजों की सख्या 4,31,16,254 हो गई है।
9 मरीजों की हुई है मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,841 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 9 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,190 हो गयी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 3,295 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद कुल 4,25,73,460 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं संक्रमण की दैनिक दर 0.58% तथा साप्ताहिक दर 0.69% दर्ज की गई है। 

1652418428 corona

190.99 करोड़ दी है चुकी है वैक्सीन की डोज
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 86 हजार 628 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 84 करोड़ 29 लाख 44 हजार 795 कोविड परीक्षण किए गये हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। इसके अलावा टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 190.99 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।