India Covid Update : पिछले 24 घंटे में आए 2,628 नए केस, 18 मरीजों की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India Covid Update : पिछले 24 घंटे में आए 2,628 नए केस, 18 मरीजों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कई दिनों से राहत जारी है हालांकि कल के मुकाबले आज

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कई दिनों से राहत जारी है हालांकि कल के मुकाबले आज 504 केस ज्यादा दर्ज किए गए हैं। बता दें कि, इससे पहले बुधवार को 2,124 मामले सामने आए थे। वहीं देश में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 15 हजार 414 रह गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 2 हजार 628 केस दर्ज हुए हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मरीजों की सख्या 4,31,44,810 हो गई है।
18 मरीजों की हुई है मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,628 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,525 हो गयी है। इसके अलावा देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,414 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 443 की वृद्धि दर्ज की गयी है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

1653542417 corona

192.82 करोड़ दी जा चुकी है वैक्सीन की डोज
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण की दैनिक दर 0.58  प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.51 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,26,04,881लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक लोगों को 192.82 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।