देश आज 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 90 मिनट तक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया।पीएम मोदी ने देश के विकास से लेकर कई विषयों पर अपनी बात देश वासियों से कही।
आप देश वासियों ने मुझ पर भरोसा किया-पीएम
इसके साथ ही पीएम ने कहा, 2014 में मैंने परिवर्तन का वादा किया था। आप देश वासियों ने मुझ पर भरोसा किया। 2019 में आपने फिर मुझे आर्शीवाद दिया। मैं आपका हर सपना पूरा करुंगा। मैं अगली 15 अगस्त को फिर आपके सामने आऊंगा. मैं आपके लिए ही जीता हूं। मैं अगर पसीना बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं,क्योंकि आप ही मेरा परिवार है। मैं आपका दुख नहीं देख सकता।
देश को संबोधित करते हुए कहा……
बता दें पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कि परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण देश की बीमारी हैं जिनको खत्म करना बेहद जरूरी है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है- भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण। मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। हमारे देश को परिवारवाद ने नोंच लिया है। तीसरी बुराई तुष्टीकरण की है. इसने हमारे देश पर दाग लगा दिया है। हमें इन तीन बुराइयों के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है।इन तीन बुराइयों से मुक्ति पाना है।