गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर आए अभिनेता सलमान खान धमकी मामले की जांच के लिए आज पंजाब पहुंचे, जबकि बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान के घर के बाहर मुंबई पुलिस के जवान बिल्डिंग के कंपाउंड में तैनात हैं, जबकि प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड बिल्डिंग के बाहर नजर रख रहे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान को मारने की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्लान बी के तहत रची गई थी और इसका नेतृत्व कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने किया था।
गौरतलब है कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर कपिल पंडित को हाल ही में दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल के संयुक्त अभियान में भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था, जिसने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इससे पहले कपिल पंडित, संतोष जाधव, सचिन विश्नोई थापन मुंबई के वेजे इलाके के पनवेल में किराए के कमरे में रहने आए थे।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का फार्म हाउस पनवेल में है। उसी फार्म हाउस के रास्ते में लॉरेंस के शूटरों ने रेकी कर इस कमरे को किराए पर लिया था और करीब डेढ़ महीने यहां रुके थे। लॉरेंस के इन सभी शूटरों के पास उस कमरे में छोटे हथियार, पिस्टल के कारतूस थे जिनका इस्तेमाल सलमान पर हमला करने में किया जाता।