रोजगार के बढ़े अवसर, भारतीय अर्थव्यवस्था ऊंचाई की ओर: Rozgar Mela में बोले प्रधानमंत्री मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोजगार के बढ़े अवसर, भारतीय अर्थव्यवस्था ऊंचाई की ओर: Rozgar Mela में बोले प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है। मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में इजाफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है। मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में इजाफा और रोजगार के बढ़ते अवसर के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी तनाव के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। दरअसल, पीएम मोदी ने रोजगार मेला के दौरान विभिन्न नौकरियों के लिए चयनित 70,000 से ज्यादा युवाओं को वर्चुअल तरीके से नियुक्ति पत्र वितरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जोर दिया कि कई सरकारी योजनाओं जैसे स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और मुद्रा योजना से रोजगार के ढेरों अवसर पैदा हुए हैं। इसमें निजी क्षेत्र भी शामिल हैं। 
पीएम मोदी ने अपने वीडियो संबोधन में कहा कि पिछले दस सालों में सरकारी विभागों में भी नौकरियों के अवसर बढ़े हैं। कई स्टार्टअप के स्थापित होने से भारतीय युवा ना सिर्फ स्वरोजगार कर रहे हैं, बल्कि, दूसरे युवाओं को भी रोजगार मुहैया करा रहे हैं। पीएम मोदी ने दावा किया कि आज दुनिया राजनीतिक रूप से स्थिर और निर्णायक फैसले लेने वाली भारत की सरकार की तरफ देख रही है। बता दें कि देश के 43 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसमें वित्तीय सेवा, पोस्ट्स, रक्षा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, रेवन्यू और हेल्थ जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
दूसरी तरफ सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) का कहना है कि भारत में साल की शुरुआत के साथ ही बेरोजगारी दर भी बढ़ती जा रही है। लगातार चौथे महीने अप्रैल 2023 में बेरोजगारी दर ने बढ़त बनाए रखी। आंकड़ों में देखें तो भारत में अप्रैल महीने में बेरोजगारी दर 8.11 प्रतिशत थी जो मार्च 2023 में 7.8 प्रतिशत थी। अगर जनवरी के महीने की बात करें तो बेरोजगारी दर 7.14 प्रतिशत पर थी, जो अप्रैल 2023 की तुलना में 0.97 फीसदी कम है। पिछले 12 महीनों को देखें तो बेरोजगारी दर 6.4 से लेकर 8.3 प्रतिशत के बीच रही है। इस अवधि में औसत बेरोजगारी दर 7.6 प्रतिशत दर्ज की गई। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के मुताबिक अप्रैल के महीने में बेरोजगारी दर 8.11 फीसदी थी, जो सबसे ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।