देश में इस साल के अंत में लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसके चलते एनडीए और इंडिया’ गठबंधन दोनों चुनाव में एक दूसरे को कड़ी टककर देने के लिए बचे हुए दलों को अपने में शामिल करने के हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं, पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल को लेकर चर्चे हो रहे है कि जयंत चौधरी आखिर किस दल में शामिल होंगे। हालांकि जयंत चौदरी ने हर अफवाहों पर अपनी सफाई दी है। अब एक बार फिर जयंत मीठा और दावत का जिक्र करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।
दाल बाटी तो दावत
राजस्थान के धौलपुर में जयंत चौधरी ने भाजपा की एनडीए में शामिल होने वाली अफवाओं पर साफ किया है कि उन्हे कई लोग दावत पर बुला रहे है लेकिन वह किसान परिवार से है और किसान बहुत जिद्दी होता है। जयंत चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, मुझे भी वही खाना पसंद है जो किसानों को पसंद होता है। रोटी और चटनी में काम बहुत बेहतरीन तरीके से हो जाता है। दाल बाटी तो दावत है।
2024 से पहले कोई बड़ा उलटफेर कर सकते हैं जयंत
जयंत चौधरी ने कहा, मैं मीठा कम पसंद करता हु लेकिन मीठा किसे नहीं पसंद पर ऐसी कोई मिठाई नहीं बनी है को राष्ट्रीय लोक दल ने स्वीकार कर ली हो, हम जिस मार्ग पर चल रहे है उस रस्ते पर अमन, शांति, तरक्की है। ऐसी कोई मिठाई नहीं बनी जिसे मेरा मन बदल जाए या विचलित हो जाए। जयंत चौधरी ने कहा कि लोग खुद ही विश्लेषण करते हैं, जबकि इस बारे में मेरी उनसे कभी कोई बात भी नहीं हुई।
जयंत चौधरी के इस बयान से यह साफ हो गया कि वह इंडिया गठबंधन का ही साथ देंगे। जयंत चौधरी अपने इस तरह के बयानों से चर्चाओं में बने रहते है। पहले भी जयंत ने खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी वाले बयान से यूपी राजनीति में कई तरह की चर्चाओं को हवा दी थी जिसके बाद अनुमान लगने लगे की 2024 से पहले जयंत कोई बड़ा उलटफेर भी कर सकते हैं।