शीतकालीन सत्र में रिजिजू ने कहा- लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो... पैसो की होगी बचत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शीतकालीन सत्र में रिजिजू ने कहा- लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो… पैसो की होगी बचत

सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि चुनाव बड़े बजट वाले और खर्चीले हो गए हैं और

भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें सरकार को चुनने के लिए जनता वोट के माध्यम से अपनी मनपंसदीदा सरकार को चुनती है।  भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शीतकालीन सत्र में राज्यसभा मे कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए जिससे की इन चुनावों में होने वाले खर्चों को कुछ हद तक कम कर सकें। इसके साथ ही देश के पैसे भी बचेंगे और इनी पैसों को राज्य की कल्याणकारी योजनाओं में लगा सकते है। 
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए- कानून मंत्री 
Supreme Court judges appointment Law Minister Kiren Rijiju new statement  centre vs collegium | India News – India TV
  जानकारी के मुताबिक कानून मंत्री रिजिजू ने कहा कि ‘‘लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव साथ-साथ कराए जाने की आवश्यकता महसूस की गई है क्योंकि चुनाव बड़े बजट वाले और खर्चीले हो गए हैं। विधि आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में शासन में स्थिरता के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव साथ-साथ कराने का सुझाव दिया है।’’ॉ
सरकारी खजानें में कुछ हद तक होगी कमी- कानून मंत्री 
रीजीजू ने कहा कि एक साथ निर्वाचन कराने से सरकारी खजाने में भारी बचत होगी वहीं बार-बार चुनाव कराने में प्रशासनिक और विधिक व्यवस्था तंत्र के प्रयासों की पुनरावृत्ति से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों को उनके चुनाव अभियानों में भी काफी बचत होगी तथा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता के लंबे समय तक लागू रहने के कारण पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर भी रोक लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।