ANI की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता प्रकाश ने जब पीएम मोदी से पंजाब में राजनीतिक संभावनाओं को लेकर सवाल किया तो पीएम मोदी ने कहा कि हम राज्य में सबसे विश्वसनीय पार्टी हैं। पंजाब में दो दल भाजपा के साथ हैं। हम पंजाब की शांति और विकास वापस लौटाना चाहते हैं। आज सुखदेव ढींढसा और कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज नेता हमारे साथ पंजाब में आकर जुड़े हैं। पंजाब में अब हम खुलकर मैदान में हैं।
हमने बिचौलियों को हटाया – पीएम मोदी
छोटे किसान वहां हमारी ताकत हैं, जिनकी फसल के दाम के बीच से हमने बिचौलिया को हटा दिया है। हम पंजाब के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाना चाहते हैं।
फिरोजपुर में सुरक्षा भंग पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने फिरोजपुर में अपना काफिला रोके जाने के मुद्दे पर भी बात की। मेरे साथ उस दिन (फिरोजपुर जाते समय काफिला रोकने को लेकर कहा) जो हुआ, मेरा उस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है, जांच चल रही है।
पीएम मोदी ने साझा किया पंजाब से जुड़ा किस्सा
उन्होंने कहा, मेरा पंजाब से पुराना नाता रहा है। वहां के लोग बहुत दिलवाले हैं। मैं एक पुराना किस्सा सुनाता हूं। मैं मोगा में था एक रैली के लिए, जहां देर हो गई। निकलने पर सड़क पर मेरी कार खराब हो गई। मैं और ड्राइवर ही थे। सुनसान सड़क पर एक सरदार परिवार दौड़ा आया और मेरी एंबेसेडर गाड़ी में धक्का लगाया।
गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो हमें अपने छोटे से घर में ही प्यार से रखा। उनका बेटा रात में ही कहीं से एक मैकेनिक लेकर आया, गाड़ी ठीक कराई। मैं सरदारोंं के भावों को जानता हूं। पंजाब में मैंने काफी वक्त गुजारा है। चुनाव अपनी जगह है, लेकिन पंजाब के किसान मेरे देश के वीर जवान हैं। उनके विकास के लिए मैं तब भी जुटा रहूंगा।