संसद में राहुल गांधी ने बिना नाम लिए BJP पर बोला हमला, कहा- अडानी पर नहीं बोलूंगा, भाजपा नेताओं को डरने की जरूरत नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संसद में राहुल गांधी ने बिना नाम लिए BJP पर बोला हमला, कहा- अडानी पर नहीं बोलूंगा, भाजपा नेताओं को डरने की जरूरत नहीं

आज अविश्‍वास प्रस्ताव पर लोकसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, पिछली बार जब

आज अविश्‍वास प्रस्ताव पर लोकसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, पिछली बार जब मैंने अडानी जी पर बोला था तो लोगों को दर्द हुआ था,  ‘मैं आज अडानी पर नहीं बोलने जा रहा, इसलिए बीजेपी नेताओं को घबराने की जरुरत नहीं है,  मैं आज दिमाग से नहीं दिल से बोलने जा रहा हूं, पंरतु एक दो गोल जरूर मारूंगा। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा भारत जोड़ो यात्रा का भी ज्रिक किया, उन्होंने बताया कैसे उन्हें इतना किलो मीटर चलने का साहस मिला, उन्हें कहा मेरी यात्रा ने हर वर्ग को एक साथ जोड़ा, उन्हें भाजपा पर किसानों की स्थिति को लेकर सवाल उठाए।

भाजपा ने राहुल गांधी के टिप्पणी को लेकर मांफी  की मांग की
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, भाजपा ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है, भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की, हिंदुस्तान का कत्ल किया है, हिंदुस्तान का मर्डर किया है, राहुल गांधी ने इस बयान के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है।
बीजेपी पर नफरत फैसलाने का लगाया आरोप
आप भारत माता के हत्यारे हो, आप देशद्रोही हैं, एक मेरी मां यहां बैठी है, दूसरी मां को मणिपुर में मारा गया है, भारतीय सेना चाहे तो मणिपुर में एक दिन में शांति ला कर सकती है, सरकार मणिपुर में शांति नहीं चाहती है, मोदी देश की आवाज नहीं सुनते, बीजेपी की फूट डालो की राजनीति ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है, राहुल ने संसद में जोरदार नारे के साथ कहा,  तुम देशद्रोही हो, राष्ट्रद्रोही हो, आपने भारत माता की हत्या की है, आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, भारत माता के हत्यारे हो।

राहुल ने कहा, देश एक आवाज है
लोग कहते हैं कि ये देश है, कोई अलग-अलग भाषाएं, कोई जमीन, कोई धर्म तो कोई सोना और चांदी कहता है। लेकिन सच्चाई है कि यह देश एक आवाज है।  इस देश के लोगों की आवाज है। इस देश के लोगों का दर्द है, दुख है, कठिनाइयां हैं। इस आवाज को सुनने के लिए हमें अपने अहंकार को खत्म करना पड़ेगा। तभी हमें इस हिन्दुस्तान की आवाज सुनाई देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।