Precautionary Dose को लेकर NTAGI की बैठक में कल होंगे अहम फैसले! जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Precautionary Dose को लेकर NTAGI की बैठक में कल होंगे अहम फैसले! जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

टीकाकरण पर एनटीएजीआई बुधवार को इस विषय पर चर्चा करेगा कि विदेश जाने वालों को कोविड-19 टीके की

टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) बुधवार को इस विषय पर चर्चा करेगा कि शिक्षा, रोजगार, खेल प्रतिस्पर्धा और कारोबार के लिए विदेश जाने वालों को कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक (तीसरी खुराक या बूस्टर खुराक) लगाने की अनुमति दी जाए या नहीं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनटीएजीआई कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक और एहतियाती खुराक लेने के लिए नौ महीने के मौजूदा अंतर को घटाकर सभी के लिए छह महीने पर भी मंथन करेगा।
विदेश जाने वालों को दी जाएगी एहतियाती खुराक?
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘वैज्ञानिक सबूतों और यहां एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए अध्ययनों पर गौर करने के बाद कुछ विशेषज्ञों की राय है कि एहतियाती खुराक के लिए समय सीमा सभी के लिए दूसरी खुराक के बाद मौजूदा नौ महीने से घटाकर छह महीने की जानी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा (स्वास्थ्य) मंत्रालय को ऐसे कई अनुरोध आए हैं जिसमें रोजगार, विदेशी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश, खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में भारत के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्से के रूप में जाने वालों या कारोबारी उद्देश्यों से तत्काल विदेश यात्रा पर जाने वालों को एहतियाती खुराक लेने की अनुमति दी जाए।’’
1651579366 corona
12 साल के बच्चों के टीकाकरण आंकड़ों का करेंगे विश्लेषण
एनटीएजीआई पांच से 12 साल उम्र के बच्चों के कोविड-19 टीका आंकड़ों का विश्लेषण भी कर सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘एनटीएजीआई की स्थायी तकनीकी उप समिति (एसटीएसाी) ने शुक्रवार को दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच की अवधि को घटाकर छह महीने करने पर चर्चा की थी लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका।’’ 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और अंतरराष्ट्रीय अनुंसधान संस्थानों से संकत मिला है कि टीके की दोनों खुराक लेने के छह महीने के बाद शरीर में उत्पन्न एंटीबॉडी कम हो जाती है और बूस्टर खुराक देने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लेकर भी होगा फैसला 
गौरतलब है कि इस समय 18 साल से अधिक उम्र के वे लोग जिन्होंने टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद नौ महीने की अवधि पूरी कर ली है वे एहतियाती खुराक (बूस्टर) के लिए प्राप्त हैं। सूत्रों ने बताया कि अंतिम फैसला एनटीएजीआई की अनुशंसा के आधार पर होगा जिसकी बैठक बुधवार को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।