ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर अब आप ट्रेन में सफर करने वाले है, तो आपको फ्री में खाना मिल सकता है। भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है। ये बात तो सभी लोगों को पता होगी कि एयरलाइन्स की उड़ान में देरी होती है, तो कुछ सुविधाएं भी मिलती है।अब बिल्कुल ऐसी ही सुविधा रेलवे यात्रियों को भी दी जांएगी।
आपको बता दें कि IRCTC एक्सप्रेस ट्रेनों के दो घंटे लेट होने पर मुफ्त में खाना ऑर्डर करने की सुविधा देता है। हालांकि कुछ ट्रेनों में खाना दिया जाता है सभी यात्रियों को जैसे- शताब्दी , दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वालों के यात्रियों के लिए है। ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से तो वह सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते है। ट्रेन में सफर करने के दौरान हमें चिंता सताने लगती है कि अब ट्रेन लेट हो गई है, तो खाने का कैसे होगा।
लेकिन अब लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।IRCTC की वजह से आपके खाने- पीने का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यह सुविधा आपके लिए एकदम मुफ्त है। इसके कुछ पेमेंट नहीं करनी होगी। रेलवे की तरफ से कई सुविधाएं हमें दी जाती है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी न हो।