स्पीकर ने लिया अगर ये फैसला तो बढ़ जाएंगी AAP विधायकों की मुश्किलें ! सरकार ने की मुकदमें की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्पीकर ने लिया अगर ये फैसला तो बढ़ जाएंगी AAP विधायकों की मुश्किलें ! सरकार ने की मुकदमें की मांग

देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्टी के बीच यह सियासी घमासान रुकने का

देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्टी के बीच यह सियासी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा । जहां यह सियासी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला दिल्ली सेवा कानून लागू होने के बाद से ही उभर रहा है जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा। वही दिल्ली में भाजपा नेताओं और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच एक बड़ा युद्ध छिड़ चुका है। जहां अब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने दिल्ली के आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी है। जहां बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अखिलेश पति त्रिपाठी पर गैर कानूनी तरीके से पैसे लेने के मामले में मुकदमा दायर करने की इजाजत मांगी है।  उन्होंने आपका विधायक पर साल 2022 के एमसीडी चुनाव के दौरान टिकट के बदले पैसे मांगने का आरोप लगाया है।
बीजेपी प्रवक्ता ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुकदमे की मांग
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि साल 2022 में नवंबर के महीने में हुए खुलासे के बाद दिल्ली के लोग काफी हैरान रह गए की विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने अपने रिश्तेदार कर्मचारियों के माध्यम से रिश्वत ली है। बता दे कि आप विधायक पर यह आरोप है कि एमसीडी वार्ड से टिकट की लेने वाली एक महिला से उन्होंने 90 लख रुपए की मांग की और साथ ही उन्होंने 30 लख रुपए अग्रिम धनराशि भी ली थी । जिसमें पैसे लेकर टिकट दिलवाने वाली महिला का नाम राजेश गुप्ता है जो कि अब दिल्ली की एक विधायक है। दिल्ली के भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजनीतिक स्तर में ये काफी गंभीर मामला है, ऐसे मामले कभी पहले देखने को नहीं मिले थे। सीसीटीवी सबूत विधायक त्रिपाठी और गुप्ता के खिलाफ है दोनों के खिलाफ पैसे मांगने और देने के सबूत भी मौजूद है।  प्रवक्ता ने विधानसभा के अध्यक्ष से संवैधानिक मर्यादा के रूप में कार्यवाही करने और विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। 
अखिलेशपति त्रिपाठी ने नहीं दिए थे सही जवाब
दिल्ली में हुए नगर निगम चुनाव काफी सुर्खियों में थे । क्योंकि इसमें ज्यादातर आप विधायकों की ही जीत हुई थी। बता दे कि चुनाव के बाद पैसे वापस करने के मामले भी सामने आए हैं इसमें जांच के दौरान अखिलेश पति त्रिपाठी ने सहयोग नहीं किया था साथ उन्होंने अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों का सही तौर पर जवाब नहीं दिया था अधिकारियों को अब तक जो सबूत मिले हैं उससे अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ रिश्वत के आरोपी को सही माना जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।