Omicron से कितना बचाव करेगी कोविशील्ड की बूस्टर डोज? जानें क्या बोले एक्सपर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Omicron से कितना बचाव करेगी कोविशील्ड की बूस्टर डोज? जानें क्या बोले एक्सपर्ट

यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) ने बताया कि वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज ओमीक्रोन के सिम्प्टोमैटिक इंफेक्शन के

विश्व में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) का खतरा बढ़ता जा रहा है। ओमीक्रॉन भारत समेत विश्व के 57 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। ओमीक्रोन के खिलाफ लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तीसरे बूस्टर डोज पर छिड़ी बहस के बीच यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) ने बताया कि वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज ओमीक्रोन के सिम्प्टोमैटिक इंफेक्शन के खिलाफ 70-75 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
एजेंसी ने नई जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका- भारत में कोविशील्ड नाम से- और फाइजर/बायोनटेक टीके की दो डोज़ मौजूदा समय में सबसे अधिक प्रसारित कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मुकाबले लक्षण वाले संक्रमण में ‘बहुत कम सुरक्षा’ देती हैं। हालांकि, देखा गया है कि तीसरी डोज वायरस के नए स्वरूप के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है। यह अध्ययन ओमीक्रोन के 581 मामलों के विश्लेषण पर आधारित है।

World Corona Update : 26.9 करोड़ हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश

UKHSAने कहा, ‘‘मौजूदा रूझान में बदलाव नहीं होता है तो इस महीने के अंत तक ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर जाएगी।’’ एजेंसी ने कहा, ‘‘टीके प्रभाव को लेकर शुरुआती आंकड़ों से लगता है कि वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ बूस्टर डोज शुरुआती दौर में अधिक प्रभावी है और करीब 70 से 75 प्रतिशत तक लक्षण वाले संक्रमण में सुरक्षा प्रदान करती है। वायरस के स्वरूप के शुरुआती अध्ययन पर आधारित होने की वजह से सभी आकलनों में अनिश्चितता है।’’
ओमीक्रोन पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
ओमीक्रोन के गुण और इसके म्यूटेंशन्स को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि हो सकता है कि यह वैरिएंट इंसानों में फैलने से पहले जानवरों में फैला हो। ओमीक्रोन के स्पाइक प्रोटीन में 50 म्यूटेशन हैं। साल 2020 के मध्य में कुछ साइंटिस्टों ने कहा था कि म्यूटेटेड वायरस जानवरों संभवत: चूहों को संक्रमित कर सकता है। साइंटिस्टों का कहना था कि कोरोना वायरस कुत्तों, बिल्ली और हिरण समेत कई प्रजातियों को संक्रमित कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।