गृह मंत्री अमित शाह की मणिपुर की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गृह मंत्री अमित शाह की मणिपुर की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक

मणिपुर की हिंसा है की थमने का नाम ही नहीं ले रही जिसको देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री

मणिपुर की हिंसा है की थमने का नाम ही नहीं ले रही जिसको देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौजूदा हालत पर विचार विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। हिंसा प्रभावित राज्य के हालत का जायजा लेने के लिए अमित शाह ने बैठक बुलाई थी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा और सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास सहित अन्य नेता मौजूद हैं।    
इंटरनेट पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से पांच दिन और 25 जून तक बढ़ाया 
अमित शाह ने मई की शुरुआत में हिंसा प्रभावित राज्य की अपनी चार दिन की यात्रा के में शांति की अपील करते हुए उपद्रवियों की विरूद्ध कड़ी करवाई की चेतावनी दी थी। मणिपुर में इस मुद्दे पर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है और सरकार पर लगातार प्रश्न उठा रहा है।  मणिपुर में 3 मई के बाद से अभी भी आगजनी जैसी घटनाएं हो रही हैं, इसलिए राज्य सरकार ने शांति में और अशांति को रोकने के प्रयास में इंटरनेट पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से पांच दिन और 25 जून तक बढ़ा दिया है।
एक रैली के दौरान झड़प के बाद 3 मई को मणिपुर में हिंसा
राज्य में लगातार अशांति  के चलते डेटा सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।मेइती को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल्स स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान झड़प के बाद 3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़क उठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।