गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के 'अपनी पार्टी' प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के ‘अपनी पार्टी’ प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक

बैठक में गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में जनसांख्यिकीय परिवर्तन, परिसीमन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर गृह सचिव एके भल्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में गृहमंत्री ने राज्य में जनसांख्यिकीय परिवर्तन, परिसीमन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
1584259732 amit
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री के नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में उनसे मुलाकात की। यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू हुई और इसमें केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और गृह मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
बता दें बुखारी और 23 अन्य सदस्यों सहित अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब दो घंटे मुलाकात की थी।

कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने टूर ऑपरेटरों पर लगाई पाबन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।