गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर की 'मोदी वैन' की शुरुआत, इन खास चीजों से है लैस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर की ‘मोदी वैन’ की शुरुआत, इन खास चीजों से है लैस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के तहत ‘मोदी वैन’ को हरी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के तहत ‘मोदी वैन’ को हरी झंडी दिखाई । पीएम मोदी के सरकार में 20 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी इस मिशन की शुरुआत है। मोदी वैन का शुभारंभ सेवा की संगठन कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। पीएम मोदी 7 अक्टूबर 2001 को पहली बार मुख्यमत्री नियुक्त किए गए थे। बता दें कि इस विशेष वैन को कौशांबी विकास परिषद से संचालित किया जाएगा। इसे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर और उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से लोकसभा सांसद विनोद सोनकर चला रहे हैं।1634637690 sabk vikas
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनकर ने कहा है की उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पांच मोदी वैन का संचालन किया जाएगा। वैन के लिए एक नियंत्रण कार्यालय है। इसे इन नियंत्रण कार्यालयों से संचालित किया जाएगा।’
वैन में 32 इंच का टेलीविजन और एक हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा लगाई गई है जिसके द्वारा पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा जनसभाओं और नेताओं के भाषणों का भी प्रसारण किया जाएगा।
वैन में टेलीमेडिसिन भी शामिल होगा। वैन में एक ऐसी मशीन लगी है जो एक बार में 39 रक्त नमूनों की जांच कर सकती है। वैन एक साप्ताहिक मेडिकल बुलेटिन भी जारी करेगी। यह वैन गांव के लोगों को स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ दिलाएगी। इसके अलावा गांव के जल संरक्षण और नदी तालाब की सफाई के लिए भी लोगों को जागरुक किया जाएगा।
मोदी वैन सुदूर गांव में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण को बढ़ावा देने में मदद करेगी। वैन में लगी मशीनें दूर-दराज के गांव में टेलीमेडिसिन और पार्टी द्वारा नियुक्त स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की मदद से ग्रामीणों को नुस्खे मुहैया करा सकती हैं। वैन केंद्र की कई योजनाओं के तहत मजदूरों और विभिन्न वर्गों के लोगों के पंजीकरण में मदद करेगी। वैन विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत शत-प्रतिशत पंजीकरण में मदद करेगी। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।