Heatwave Deaths: बढ़ती गर्मी और लू से हाहाकार के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुलाई बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Heatwave Deaths: बढ़ती गर्मी और लू से हाहाकार के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुलाई बैठक

देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा

देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी  की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें लू की चपेट में आने से कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं और कई अस्पतालों में भर्ती हैं। इन हालातों को देखते हुए दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने  एक बैठक बुलाई। इस उच्च स्तरीय बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया की बुलाई गई इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।  
आपको बता दें कि हाई लेवल बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “वर्तमान समय में कई राज्यों से हीट वेव और हीट स्ट्रोक की खबर आ रही हैं।जिस राज्य में हीट वेव चल रही है, उस राज्य को सहयोग करने के लिए भारत सरकार की ओर से IMD, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च अधिकारियों की एक टीम जाएगी.”
बिहार में 30 से ज्यादा लोगों की गर्मी के चलते मौत हुई
दरसअल, पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के कई इलाकों से ‘लू’ के कारण लोगों की मौत की खबरें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लू से अब तक करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है।बता दें सबसे ज्यादा खराब हालात बिहार के है। बिहार में 30 से ज्यादा लोगों की गर्मी के चलते मौत हुई। 
कई जगह स्कूलों की छुट्टियों को भी आगे बढ़ा दिया 
लू की चपेट में आने से मौतों की खबरें सामने आने के बाद मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया जा रहा है। अधिकारियों से स्थिति पर खास नजर रखने के लिए कहा गया है। साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि जरूरी नहीं होने पर वो घर से बाहर नहीं निकलें। भीषण गर्मी के चलते कई जगह स्कूलों की छुट्टियों को भी आगे बढ़ा दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।