मणिपुर में हुए वायरल वीडियो को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, केंद्र सरकार से मांगा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मणिपुर में हुए वायरल वीडियो को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

मणिपुर वीडियो वायरल होने वाले मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज लेकिन इससे पहले ही केंद्र

मणिपुर में हो रही हिंसा अब आसमान छू रही है। जहां एक तरफ मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया जा रहा था उसी को लेकर संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी यह मामला आ चुका है । बता दें कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी ने पूरे भारत देश को हैरान कर दिया है ।जहां एक तरफ देश में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा लगाता है, वहीं दूसरी ओर देश के किसी कोने में एक महिला के साथ डरा देने वाले वारदात होते हैं । जिनको सुनकर शायद किसी का इंसानियत पर से भरोसा ही उठ जाए । इस मामले को लेकर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया जिसने बताया जा रहा है कि इस जांच को लेकर अब सीबीआई सक्रिय रहेगी । साथ ही उन दरिंदों को सजा का पात्र बनाएगी जिन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया और सड़कों पर नग्न घुमाया। आज यानी 28 जुलाई के दिन सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर से को लेकर सुनवाई होगी जहां 2 महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र दौड़ाया जा रहा था बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जवाब मांगा है जिसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से यह सवाल पूछा है कि क्या इस मामले में कोई एक्शन लिया गया है या फिर नहीं।

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
मणिपुर वीडियो वायरल होने वाले मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज लेकिन इससे पहले ही केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल कर दिया है केंद्र सरकार ने अपना हलफनामा दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि राज्य सरकार की सहमति लेकर इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले को लेकर तेजी से निपटारा जरूरी है। वहीं उन्होंने अपील की है कि मुकदमा राज्य से बाहर ट्रांसफर करने का आदेश दिया जाए साथ ही निचली अदालतों को यह निर्देश दिया जाए कि चार्जशीट दाखिल होने के 6 महीने के भीतर ही फैसला दें। मणिपुर के हालातों पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था जिस कारण गृह मंत्रालय ने एक बड़ा एक्शन लिया है बता दे कि उन्होंने 35 हजार से ज्यादा फोर्स तैनात किए हैं। 
पीएम मोदी ने रखी हर घटनाक्रम पर नज़र
मणिपुर के लिए 18 जुलाई का दिन बहुत बड़ा दिल था जिसके बाद एक भी कोई बड़ी घटना नहीं सामने आई महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना को लेकर गृह मंत्रालय एक्शन में आ गई है । बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुकी और मैतई समुदायों के प्रतिनिधियों के संपर्क में आ चुके हैं। रिपोर्ट की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर उसके हर घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मणिपुर के हालातों का लगातार जायजा ले रहे।  गृह मंत्रालय की कोशिश हो रही है कि दोनों समुदायों के बीच इस मसले को लेकर हल निकाला जाए बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष दल इंडिया भी काफी सक्रिय नजर आ रहा है जहां यह गठबंधन 29 और 30 जुलाई के बीच मणिपुर का जायज़ा लेने के लिए जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।