HC ने प्राचीन स्थलों के मूल नामों को बहाल करने वाली याचिका की खारिज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

HC ने प्राचीन स्थलों के मूल नामों को बहाल करने वाली याचिका की खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों के उन मूल नामों को बहाल करने के लिए एक

सुप्रीम कोर्ट ने प्राचीन  सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों के उन मूल नामों को बहाल करने के लिए एक आयोग गठित करने की मांग करने वाली याचिका सोमवार को खारिज कर दी जिन्हें विदेशी आक्रांताओं ने बदल दिया था। न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ और न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना की पीठ ने अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर की गई जनहित याचिका के उद्देश्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे वह मुद्दे एक बार फिर से उठ खड़े होंगे जिनसे देश आंदोलित हो जाएगा।
1677493817 fggh
कोर्ट ने कहा, भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है
पीठ ने कहा यह सच है कि विदेशी ताकतों ने हमारे देश पर अतिक्रमण और शासन किया। लेकिन हम हमारे इतिहास के चुनिंदा हिस्से को हटा नहीं सकते। शीर्ष अदालत ने उपाध्याय से कहा हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है और हिंदुत्व जीवन पद्धति है जिसने सभी को समाहित कर लिया है और इसमें कोई कट्टरता नहीं है। पीठ ने यह भी कहा कि देश के इतिहास को वर्तमान तथा भावी पीढ़ियों को परेशान नहीं करना चाहिए।
केंद्र सरकार से की थी अपील
उपाध्याय ने इस माह के शुरू में एक जनहित याचिका दाखिल कर केंद्र सरकार को एक आयोग गठित करने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया था ताकि प्राचीन, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों के उन मूल नामों को बहाल किया जा सके जिन्हें आक्रांताओं ने बदल दिया था।
याचिका के अदंर कुछ सड़कों के नाम बदलने की कहीं थी बात 
याचिका में कहा गया है कि हाल ही में मुगल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान  कर दिया गया लेकिन उन सड़कों का नाम बदलने के लिए सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया जिनके नाम आक्रांताओं के नाम पर हैं। याचिका के अनुसार, इन नामों का बरकरार रहना संप्रभुता तथा संविधान में प्रदत्त अन्य नागरिक अधिकारों के खिलाफ है।
1677493899 tyu
इस याचिका में क्या कहा गया है
इस याचिका में कहा गया है कि न्यायालय सूचना का अधिकार कानून के तहत भारतीय पुरातत्व सर्वे को प्राचीन, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों के उन मूल नामों पर शोध करने और उनके प्रकाशन के निर्देश दे सकता है जिन्हें विदेशी आक्रांताओं ने बदल दिया था। इस याचिका में कहा गया है हम देश की आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं लेकिन कई प्राचीन ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक स्थलों के नाम विदेशी आक्रांताओं, उनके परिजन और उनके नौकरों के नाम पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।