जाति, धर्म के नाम पर फैली नफरत, देश गृहयुद्ध की तरफ जा सकता है : CM अशोक गहलोत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाति, धर्म के नाम पर फैली नफरत, देश गृहयुद्ध की तरफ जा सकता है : CM अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आगाह किया कि अगर जाति, धर्म के नाम पर नफरत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को आगाह किया कि अगर जाति, धर्म के नाम पर नफरत को फैलने से नहीं रोका गया तो देश गृहयुद्ध की तरफ जा सकता है।उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत से पहले संवाददाताओं से यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सद्बुद्धि आए’ और वे हालात को समझ सकें।
जाति और धर्म के नाम पर हिंसा फैल रही है 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने यह भी कहा कि पार्टी में सबकी यही भावना है कि राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी और सब मिलकर काम करेंगे तथा देश के सामने जो चुनौतियां हैं उनसे निपटने में भी आसानी होगी।गहलोत ने कहा, ‘‘हम लोग प्रधानमंत्री से आग्रह करते आ रहे हैं कि आप अपील करिये कि प्रेम, भाईचारा और सद्भाव होना चाहिए और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’उनका यह भी कहना था, ‘‘बहुत ज्यादा ध्रुवीकरण हुआ है। जाति और धर्म के नाम पर हिंसा फैल गई है। अगर इस स्थिति को नहीं संभाला गया तो यह गृहयुद्ध की तरफ जा सकती है।’’
ashok gehlot write to pm, demand pending fund for PMAY | केंद्र से नहीं  मिले आवास के 2 हजार करोड़, सीएम ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र | Patrika News
राहुल गांधी की यात्रा का संदेश समझना चाहिए
राजस्थान के मुख्यमंत्री के अनुसार, किसी इलाके में जिस समुदाय के लोग कम संख्या में हैं तो वे डरे हुए रहते हैं।उन्होंने कहा कि इस वक्त ‘देश चला रहे’ प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह को राहुल गांधी की यात्रा का संदेश समझना चाहिए।गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी एक गांधीवादी व्यक्ति हैं और उनके दिल में नफरत और गुस्सा बिल्कुल भी नहीं है।उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी, बहुत प्यारे इंसान हैं। उनके अंदर नफरत और गुस्सा बिल्कुल नहीं है। इसीलिए उन्होंने भावुकता में प्रधानमंत्री को गले लगा लिया। प्रधानमंत्री जी का बड़प्पन होता कि वह खड़े हो जाते और उनसे मिलते।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।