रूस से तेल की खरीद को लेकर US पत्रकार के सवाल पर हरदीप पुरी का करारा जवाब, कहा-'दबाव में नहीं है मोदी सरकार' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूस से तेल की खरीद को लेकर US पत्रकार के सवाल पर हरदीप पुरी का करारा जवाब, कहा-‘दबाव में नहीं है मोदी सरकार’

अमेरिकी पत्रकार बेकी एंडरसन ने “भारत रियायती कीमत पर तेल खरीदकर फायदा उठा रहा है” का दावा करते

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अमेरिकी पत्रकार द्वारा रूस से तेल की खरीद पर पूछे गए सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री ने दाफ किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसी तरह के दबाव में नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि किसी भी देश ने भारत से नहीं कहा कि रूस से तेल मत खरीदो।
अमेरिकी पत्रकार बेकी एंडरसन ने “भारत रियायती कीमत पर तेल खरीदकर फायदा उठा रहा है” का दावा करते हुए तेल खरीदना जारी रखने को लेकर सवाल किया, जिसपर जवाब देते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा ‘मैं पहले आपकी धारणा को सही करने की कोशिश करता हूं। 31 मार्च 2022 को हमारा वित्तीय वर्ष पूरा हुआ और रूसी तेल की खरीदी 0.2 फीसदी पर थी, 2 प्रतिशत पर नहीं। जो यूरोप एक दोपहर में खरीद लेता है, हम उसका केवल एक चौथाई खरीदते हैं।’ 

अपनी ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा भारत : हरदीप सिंह पुरी

उन्होंने पत्रकार को यह भी बताया कि बीते महीने रूस नहीं, बल्कि इराक भारत का सबसे बड़े सप्लायर था। रूस से और तेल खरीदने को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमारे उपभोक्ताओं के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि उन्हें पेट्रोल, डीजल मिलता रहे। रूसी तेल खरीदने में हम नैतिक रूप से संघर्ष नहीं कर रहे हैं। हम X या Y से तेल नहीं खरीदते। हम जो उपलब्ध है, उससे खरीदते हैं। मैं खरीदी नहीं करता हूं, तेल कंपनियां खरीदती हैं।’
यूरोप के साथ हेल्दी डिस्कशन का आनंद ले रहा है भारत 
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका और यूरोप के साथ भारत हेल्दी डिस्कशन का आनंद ले रहा है और मोदी सरकार दबाव में नहीं है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘हमारे पास कई बैकअप प्लान हैं। अमेरिका और यूरोप के साथ बातीचत जारी है। मोदी सरकार दबाव में नहीं है…। 
किसी देश ने भारत से नहीं कहा कि रूस से तेल मत खरीदो
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि किसी भी देश ने भारत से नहीं कहा कि रूस से तेल मत खरीदो। उन्होंने कहा था, ‘भारत को जहां से तेल खरीदना पड़ेगा, वह खरीदेगा। इसका सीधा सा कारण है कि इस चर्चा को भारत की उपभोक्ता आबादी तक नहीं ले जाया जा सकता है…। क्या मुझे किसी ने रूस से तेल खरीदने से मना किया है? इसका जवाब न है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।