पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने एक टीवी डिबेट में देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद के नाम से एक बहुत बड़ा खुलासा किया हैं। जिसको सुन हर किसी व्यक्ति की आंखे खुली रह गई हैं। पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने कहा कि मैनें हामिद अंसारी के कहने पर जासूस के तौर पर भारत का पांच बार दौरा किया हैं। इसको लेकर अब सियासी रार बहुत तेज हो गई हैं। भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे। उनसे पाकिस्तानी पत्रकार को पांच बार भारत बुलाने पर सवाल पूछा गया।
आरोपों के जवाब में क्या बोलें हामिद अंसारी
भाजपा ने हामिद पर इस आरोप में प्रेस -कांफ्रेंस करके हामिद व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। जिसके जवाब में हामिद अंसारी ने कहा की मीडिया का एक धड़ा और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मेरे बारे में झूठ फैला रहे हैं कि उपराष्ट्रपति रहते हुए मैंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को बुलाया था। मेरे बारे में कहा जा रहा है कि नई दिल्ली में आयोजित आतंकवाद पर एक कॉन्फ्रेंस मैं नुसरत से मिला था। यह भी कहा जा रहा है कि ईरान में राजदूत रहते हुए मैंने देश के साथ गद्दारी की। सभी जानते हैं कि सरकार की सलाह पर ही विदेशी एक्सपर्ट्स को बुलाया जाता है। उन्होंने बयान में कहा, ‘मैंने 11 दिसंबर 2011 को आतंकवाद पर कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया था। जिन लोगों को बुलाया गया था उनकी लिस्ट आयोजकों द्वारा ही बनाई गई थी। मैंने न तो उन्हें कभी बुलाया और न ही मुलाकात की।’
भारत में पाकिस्तानी पत्रकार क्यों बुलाया जवाब दे कांग्रेस – भाजपा
अंसारी ने कहा की मेरा काम देश -विदेश में सराहा गया हैं। देश की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हूं और ना ही मैं ऐसे मामलों में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचता हूं। सरकार के पास सारी जानकारी मौजूद रहती हैं। और इसका सच बताने के लिए वही अधिकृत हैं ।