Gyanvapi Survey :जानिए मस्जिद में जारी सर्वे पर कब लगेगा ब्रेक, जुमे के लिए खाली किया जाएगा परिसर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gyanvapi Survey :जानिए मस्जिद में जारी सर्वे पर कब लगेगा ब्रेक, जुमे के लिए खाली किया जाएगा परिसर

ज्ञानवापी मस्जिद के लिए आज एक अहम दिन है। बता दें काफी दिनों के बाद आज ज्ञानवपी में

ज्ञानवापी मस्जिद के लिए आज एक अहम दिन है। बता दें काफी दिनों के बाद आज ज्ञानवपी में सर्वे शुरू हो गया है। परन्तु, कहा जा रहा है कि जल्द ही मस्जिद को जुमे की नमाज़ के लिए खाली करना पड़ेगा। बता दें ज्ञानवापी में आज फिर से सर्वे शुरू हो गया है। इतना ही नहीं भारी सुरक्षा के बीच एएसआई की टीम यहां पहुंची। 

भारी सुरक्षा के बीच यहां एएसआई की टीम पहुंची

एएसआई सर्वे को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है साथ ही वाराणसी में हाई अलर्ट है। दरअसल,  ज्ञानवापी में पिछले दस दिनों से सर्वे बंद है। 24 जुलाई को एएसआई की 43 सदस्यीय टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। सर्वे सुबह सात बजे शुरू भी हो गया था। परन्तु, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सर्वे पर रोक लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. उस दिन से लेकर अब तक सुप्रीम कोर्ट और फिर इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी में सर्वे का काम 10 दिनों के लिए रोक दिया गया था। बता दें कि कल हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी पर रोक लगाने की मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद एक बार फिर से सर्वे शुरू हो गया है। ज्ञानवापी सर्वेक्षण के लिए आज अहम दिन है।  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम द्वारा ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण शुरू हो गया है। ज्ञानवापी में सर्वे को देखते हुए जिले का पुलिस और प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने ज्ञानवापी परिसर के पास सुरक्षा कड़ी कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।