व्हाट्स एप स्थानीय कंपनी स्थापित करें, संदेश का स्रोत पकड़ने का समाधान करे पेश : सरकार  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

व्हाट्स एप स्थानीय कंपनी स्थापित करें, संदेश का स्रोत पकड़ने का समाधान करे पेश : सरकार 

देश में कुछ स्थानों पर व्हाट्स एप पर अफवाह से जुटी भीड़ ने कुछ लोगों की पीटकर हत्या

सरकार ने व्हाट्स एप को मंगलवार को सख्ती से कहा कि उसे यदि भारत में काम करना है तो इसके लिए स्थानीय कंपनी बनानी होगी तथा इस एप पर किसी फर्जी संदेश के स्रोत का पता लगाने का तकनीकी समाधान तलाशना होगा।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने व्हाट्स एप प्रमुख क्रिस डेनियल्स के साथ बैठक के बाद कहा कि फेसबुक के स्वामित्व वाले इस संदेश आदान-प्रदान एप ने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की कहानी में उल्लेखनीय योगदान किया है लेकिन उसे भीड़ के हमले तथा प्रतिशोध के लिए अश्लील तस्वीरें प्रेषित करने जैसे दुष्क्रित्यों से निपटने के समाधान तलाशने होंगे।

व्हाट्स एप पर अफवाह से जुटी भीड़ ने कुछ लोगों की पीटकर की हत्या

उल्लेखनीय है कि हाल में देश में कुछ स्थानों पर व्हाट्स एप पर अफवाह से जुटी भीड़ ने कुछ लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी। तब से सरकार ऐसे संदेशों के स्रोत का पता लगाने का समाधान चाहती है। मंत्री ने कहा, “मेरी व्हाट्स एप के सीईओ क्रिस डेनियल्स के साथ सार्थक बैठक हुई है।

Whats App ने वॉयस और ग्रुप वीडियो कॉलिंग सेवा की जारी

व्हाट्स एप ने पूरे देश में जागरूकता फैलाने में जो काम किया है, उसके लिये मैं उनकी सराहना करता हूं…लेकिन भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या तथा बदले की कार्रवाई के तहत अश्लील तस्वीरें बिना साथी के मर्जी के डालने जैसी अहितकर गतिविधियों का समाधान आपको तलाशना होगा जो पूरी तरह आपराधिक तथा भारतीय कानून का उल्लंघन है।”

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने व्हाट्स एप से भारत में कारपोरेट इकाई स्थापित करने, शिकायत निपटान अधिकारी नियुक्त करने और फर्जी संदेश की उत्पत्ति का पता लगाने के लिये तकनीकी समाधान तलाशने को कहा है।

उन्होंने कहा, “…मैंने पहले भी इस मामले को उठाया था और कहा था कि सैकड़ों और हजारों की संख्या में प्रसारित होने वाले संदेश के बारे में पता लगाने में कोई ‘राकेट साइंस’ नहीं है…आपके पास समाधान के लिये व्यवस्था होनी चाहिए।” प्रसाद के अनुसार फेसबुक की अगुवाई वाली कंपनी ने आश्वस्त किया कि वह इन बिंदुओं के अनुपालन की दिशा में काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।