केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार 18 जुलाई को हारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है।इस पोर्टल के जरिए सहारा में फंसे निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलेगा। सहारा इंडिया में लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये फंसे हुए हैं।अब सहारा के निवेशक अपने पैसे का दावा कर सकते हैं और इसके साथ ही रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। पोर्टल लॉन्च करते हुए अमित शाह ने कहा कि पोर्टल पर आवेदन करने के 45 दिनों के भीतर लगभग 1 करोड़ लोगों को उनका पैसा वापस मिल जाएगा।
10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के भीतर लौटा दिया जाएगा पैसा
बता दें, 29 मार्च को भारत सरकार ने कहा था कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के करीब 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर पैसा लौटा दिया जाएगा। सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये केंद्रीय सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह घोषणा की गई थी।
सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। “सहारा रिफंड पोर्टल” के शुभारंभ कार्यक्रम से लाइव… https://t.co/TBmAukHaio
— Amit Shah (@AmitShah) July 18, 2023
सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध दावे करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल (सीआरसीएस) लॉन्च किया है। इन सहकारी समितियों के नाम सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैं। सहारा समूह की इन सहकारी समितियों में पैसा जमा करने वाले निवेशकों को राहत देने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।जिसके बाद शीर्ष अदालत ने उनके दावों को निपटाने के लिए सीआरसीएस को 5,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने का आदेश दिया।