Gmail Down:फेसबुक , इंस्टा और व्हाट्सप्प के बाद अब जीमेल हुआ डाउन,यूजर्स को हो रही है दिक्कत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gmail Down:फेसबुक , इंस्टा और व्हाट्सप्प के बाद अब जीमेल हुआ डाउन,यूजर्स को हो रही है दिक्कत

पिछले सप्ताह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के डाउन होने के बाद अब गूगल का जीमेल

पिछले सप्ताह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के डाउन होने के बाद अब गूगल का जीमेल डाउन हो गया है। अब जीमेल की सर्विस काम नहीं कर रही है। भारत के कई हिस्सों में लोग गूगल की इस फ्री ईमेल सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। अभी तक फिलहाल यह समस्या भारतीय यूजर्स को ही आ रही है। जीमेल यूजर्स न तो मेल सेंड कर पा रहे हैं ना ही उन्हें कोई मेल मिल पा रहा है। 

इंटरनेट सर्विस आउटेज पर नजर रखने वाली साइट डाउन  डिटेक्टर के अनुसार 68 परसेंट लोगों ने रिपोर्ट किया है कि उन्हें वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। 18 परसेंट यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन को रिपोर्ट किया जबकि 14 परसेंट यूजर्स को लॉगिन में दिक्कत आ रही है। 
आपको बता दें कि इसको लेकर लोग  ट्विटर पर #gmaildown टॉप ट्रेंड कर रहा है लेकिन अभी तक गूगल की तरफ से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। हालांकि इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ने लगभग छह घंटे के आउटेज की सूचना दी थी, जिसके बाद वैश्विक स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद रहा था। फेसबुक और उसके व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ऐप पिछले सोमवार को दोपहर के आस-पास डाउन हुए थे। डाउनडेटेक्टर ने कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी विफलता थी। लगभग 5:45 बजे कुछ यूजर्स तीनों ऐप्स पर सर्विस का इस्तेमला करने लगे थे। बता दें कि फेसबुक को ट्विटर पर काफी ट्रोल भी होना पड़ा था। साथ ही आपको बता दें कि बाद में कंपनी ने बताया कि राउटर कॉन्फिग्रेशन में गड़बड़ी की वजह ये आउटेज हुआ। इससे फेसबुक को काफी नुकसान भी पहुंचा था। अब Gmail के डाउन पर गूगल के स्टेटमेंट का इंतजार यूजर्स कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।