Girl Dances With Robot : आज विज्ञान जिस लेवल पर पहुंच चुका है उस लेवल पर कुछ भी नामुमकीन नहीं है। आज की दुनिया में इंसानों की जगह मशीनें ले चुकी हैं। इंसानों ने अपने काम को आसान करने के लिए रोबोट का सहारा लेना शुरू (Girl Dances With Robot) कर दिया है। अब आपको हर क्षेत्र में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस यानी कि AI रोबोट देखने को मिल जाते होंगे।
समय के साथ अब वहीं रोबोट इतने स्मार्ट हो गए हैं कि वह इंसानों की तरह ही रिएक्ट और रिस्पांस (Girl Dances With Robot) करने लगे हैं। शारीरिक एक्टिविटी से लेकर इंसानों की भावनाएं तक सभी चीजें रोबोट में देखने को मिलने लगी हैं। इस चीज को ही प्रूफ करने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता दिखाई दिया हैं। इस वायरल वीडियो में एक लड़की रोबोट के साथ डांस (Girl Dances With Robot) करते हुए नजर आ रही है।
वायरल हो रहा वीडियो
Courtsey :
वायरल हो रहा वीडियो किसी प्रदर्शनी का नज़र आ रहा हैं। इस वीडियो (Girl Dances With Robot) में एक रोबोट और एक लड़की साथ में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई है। वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि रोबोट पूरी फीलिंग्स और इमोशंस के साथ लड़की का हाथ पकड़कर डांस कर रहा है। इतना ही नहीं वो रोबोट उस लड़की के साथ अलग-अलग डांस स्टेप्स करते हुए भी नज़र आया हैं। वीडियो (Girl Dances With Robot) देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि कोई रोबोट नहीं बल्कि एक प्रोफेशनल डांसर लड़की के साथ डांस कर रहा हो। वीडियो को देख लोग वाकई हैरान थे क्योंकि इस रोबोट ने इंसानों को भी डांस करने में पछाड़ दिया था।
लोगों ने दिया अपना रिएक्शन
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @netflixnmovies नाम के अकाउंट से अपलोड (Girl Dances With Robot) किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 36 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर लोग कमेंट कर अलग-अलग रिएक्शन (Girl Dances With Robot) भी दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेट करते हुए लिखा- औरत रोबोट को भी नचा सकती है। दूसरे ने लिखा कि ये तो मेर पति की तरह ही डांस कर रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।