चापलूसी से पद हासिल करने वाले आरोप लगाएं तो होता है दुख : गुलाम नबी आजाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चापलूसी से पद हासिल करने वाले आरोप लगाएं तो होता है दुख : गुलाम नबी आजाद

आज़ाद ने कहा कि घर वालों ने घर छोड़ने पर मजबूर किया और जहां घर वालों को लगे

कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) मीडिया के सामने आए है। उन्होंने आज खुलकर कांग्रेस पर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) के डीएनए वाले बयान पर भी पलटवार किया।
सोमवार को मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल, आपका रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है’ के जवाब पर आज़ाद ने कहा कि घर वालों ने घर छोड़ने पर मजबूर किया और जहां घर वालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए तो अकलमंदी खुद घर छोड़ने में है…जो शख्स (राहुल गांधी) अपनी स्पीच खत्म करने के बाद भरी सदन में उनसे (PM से) गले मिले, तो वे मिले हैं या मैं मिला हूं?
पहले अपना DNA चेक करवाएं जयराम रमेश
जयराम रमेश के GNA (गुलाम नबी आजाद) के डीएनए को Modi-fied वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पहले वे (जयराम रमेश) अपना DNA चेक करवाएं कि कहां के हैं और किस पार्टी से हैं, वह देखें कि उनका DNA किस-किस पार्टी में रहा है। बाहर के लोगों को कांग्रेस का अता-पता नहीं है। चापलूसी और ट्विट कर जिन्हें पद मिले अगर वे आरोप लगाएं तो हमें दुख होता है। 
मेरी दुआ से ठीक नहीं होगी कांग्रेस  
कांग्रेस पार्टी में चुनाव के सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं कांग्रेस के लिए दुआ ही कर सकता हूं लेकिन कांग्रेस मेरी दुआ से ठीक नहीं होगी उसके लिए दवा चाहिए। अभी उसका डॉक्टर कंपाउंडर है। अभी कांग्रेस को स्पेशलिस्ट की जरूरत है।
आपको बता दें कि दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को राहुल गांधी की ‘अपरिपक्वता’ का हवाला देते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों के पत्र में आजाद ने दावा किया कि एक मंडली पार्टी चलाती है, जबकि वह सिर्फ एक नाममात्र की मुखिया थीं और सभी बड़े फैसले ‘राहुल गांधी या बल्कि उनके सुरक्षा गार्डों और पीए द्वारा लिए जाते थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।