नींबू के दाम ने खट्टा किया आम आदमी का स्वाद, महंगी सब्ज़ियों के कारण 87% परिवार प्रभावित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नींबू के दाम ने खट्टा किया आम आदमी का स्वाद, महंगी सब्ज़ियों के कारण 87% परिवार प्रभावित

आलू-प्याज़ और टमाटर के आलावा हर सब्ज़ी के दाम आम आदमी के बजट को बिगाड़ रही है। वहीं

देश में ईंधन के दामों में हो रही बढ़ोतरी के बीच हरी सब्ज़ियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। आलू-प्याज़ और टमाटर के आलावा हर सब्ज़ी के दाम आम आदमी के बजट को बिगाड़ रही है। वहीं नींबू के दाम ने आम आदमी के स्वाद को खट्टा कर दिया है। भारत के हर दस में से नौ घर सब्जियों की कीमतों को लेकर परेशान है। 
सर्वे करने वाली एक लोकल एजेंसी ने भारत के 311 जिलों में महंगी सब्ज़ियों को लेकर सर्वे किया। सर्वे के तहत लोगों से 11,800 प्रतिक्रियाएं मिली। एजेंसी का दावा है कि मार्च से बढ़ रही सब्ज़ियों की कीमतों से लगभग 87% भारतीय परिवार प्रभावित हैं। सर्वे में भाग लेने वाले 37 फीसद लोगों ने कहा कि वे सब्जियों की कीमतों में 25% से अधिक बढ़ोतरी का अनुभव कर रहे हैं। 
1649840492 veg
वहीं 36% लोगों ने माना कि पिछले महीने की तुलना में इस महीने वे सब्जियों की समान मात्रा के लिए 10-25% अधिक का भुगतान कर रहे हैं, जबकि अन्य 14% ने कहा कि वे 0 से 10 फीसद अधिक का भुगतान कर रहे हैं। करीब 25% लोगों ने माना कि उन्हें 25-50% अधिक भुगतान करना पड़ रहा हैं। जबकि अन्य 5% लोगों का मानना ​​​​था कि मार्च की तुलना में उतनी ही मात्रा में खरीदी जाने वाली सब्जियों के दाम के लिए अतिरिक्त 50-10 % दाम देने पड़े। 7% लोगों का मानना था कि उन्हें दोगुना दाम से अधिक का भुगतान करना पड़ा। सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों में लगभग 64% प्रतिभागी पुरुष थे जबकि 36% महिलाएं शामिल थीं। 
नींबू के दाम ने खट्टा किया आम लोगों का स्वाद
गर्मियों के मौसम में ताजगी और विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है ‘नींबू’ ऐसे में इस मौसम में इसकी मांग सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन इन दिनों में नींबू के दाम लोगों को हैरान कर रहे हैं। 40 से 50 रुपए किलो मिलने वाले नींबू के दाम इन दिनों 300 तक पहुंच गए हैं। 
1649840440 leomn
आसमान छूती कीमतों के चलते भार के हिसाब से बिकने वाला नींबू अब पीस के ह‍िसाब से बिक रहा है। लोगों को एक नींबू के लिए 10 से लेकर 20 रुपए तक चुकाने पड़ रहे है। इससे पहले कभी भी नींबू के दामों में इतना इजाफा नहीं देखा गया, हालांकि अन्य सब्ज़ियों के दाम बढ़ते रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।