EV में आग लगने की घटनाओं को लेकर सख्त हुए गडकरी, खराब वाहनों को तत्काल वापस लेने के दिए निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

EV में आग लगने की घटनाओं को लेकर सख्त हुए गडकरी, खराब वाहनों को तत्काल वापस लेने के दिए निर्देश

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की कई घटनाओं को देखते हुए ईवी निर्माताओं को कहा है कि वे तत्काल अपने खराब वाहनों को वापस लें। गडकरी ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि, दोपहिया ईवी को लेकर कई हादसे हुए हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों की इन हादसों में जान चली गयी और कई लोग घायल हो गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, अगर यह पाया जाता है कि ईवी निर्माता कंपनी ने अपनी तरफ से कोई कोताही बरती है तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जायेगा और उन्हें सभी वाहनों को वापस लेने का आदेश भी दिया जायेगा।
कंपनियां पहले ही खराब वाहनों के बैच को तत्काल वापस ले सकती हैं परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री ने कहा कि कंपनियां इससे पहले ही खराब वाहनों के बैच को तत्काल वापस ले सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार सभी वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। इस बीच प्यूर ईवी ने कहा है कि, वह अपने दो हजार ई-स्कूटरों को वापस ले रही है ताकि वह बैटरी और चार्जर की जांच कर सके। कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि, निजामाबाद और चेन्नई में प्यूर ईवी के हादसों को देखते हुए ईट्रा्रंस प्लस और ईप्लूटो7जी मॉडल के दो हजार वाहनों को वापस लेने का फैसला किया गया है। तेलंगाना के निजामाबाद में 19 अप्रैल की रात प्यूर ईवी दोपहिया को चार्ज करते समय हुए विस्फोट में 80 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। प्यूर ईवी के स्कूटर में आग लगने की यह पांचवीं घटना है।

1650617424 ev

जल्द ही जारी किए जाएंगे दिशानिर्देश
गडकरी ने ईवी वाहनों में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए पहले ही कहा था कि, इन घटनाओं की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही कंपनियों को जरूरी आदेश दिये जायेंगे। प्यूर के ईवी के अलावा ओकिनावा ऑटोटेक और ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक वाहनों में भी आग लगने की घटनायें हुई हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ईवी के लिये जल्द ही गुणवत्ता केंद्रित दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।