G20 Summit In Delhi: स्पेशल सीपी ने सुरक्षा इंतजामों पर दी बड़ी जानकारी, फुल ड्रेस रिहर्सल से पहले तैयार हो गई दिल्ली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

G20 Summit In Delhi: स्पेशल सीपी ने सुरक्षा इंतजामों पर दी बड़ी जानकारी, फुल ड्रेस रिहर्सल से पहले तैयार हो गई दिल्ली

राजधानी दिल्ली में 8 से10 सितंबर को जी20 शिखऱ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बता दें इसमें भारत

राजधानी दिल्ली में 8 से10 सितंबर को जी20 शिखऱ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बता दें इसमें भारत समेत दुनिया के 20 बड़े देश हिस्सा लेंगे जिसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और साथ ही उस दौरान दिल्ली में यातायात लेकर अडवाइजरी जारी की गई है।उधर, स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने कहा, ”जी20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं.”
 प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिवीजन के स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने कहा….
आपको बता दें दिल्ली पुलिस की प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिवीजन के स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने कहा, ”जी-20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा, कारकेड मैनेजमेंट, ठहरने की जगह पर सुरक्षा, आयोजन स्थल की सुरक्षा के अलावा आतंकवाद विरोधी उपाय, इन सब को ध्यान में रखते हुए बहुत ही व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है। ये भी ध्यान रखा जा रहा है कि दिल्ली के आम नागरिकों को असुविधा न हो.”
 समस्या से बचाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी तैयारी कर ली
तो वहीं, जी20 समिट के दौरान ट्रैफिक की समस्या से बचाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी तैयारी कर ली है। वीकेंड की टाइमिंग को लेकर अडवाइजरी जारी की गई है। रेड लाइन पर शहीद स्थल से रिठाला के लिए पहली मेट्रो का समय रविवार को सुबह 8 बजे रहेगा जबकि आखिरी मेट्रो रात 11 बजे मिलेगी। 
दरअसल, इन दोनों रूट के अलावा ब्लू, ग्रे, पिंक, मजेंटा, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, ग्रीन लाइन सभी के लिए वीकेंड ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। बता दें कि 2 और 3 सितंबर को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. जबकि 8,9 और 10 सितंबर को दफ्तरों में छुट्टी का एलान किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।