पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने मोदी से की मुलाकात, आतंकवाद और गैंगस्टरवाद को लेकर कही यह बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने मोदी से की मुलाकात, आतंकवाद और गैंगस्टरवाद को लेकर कही यह बात

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से

पंजाब के पूर्व सीएम और बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने गुरूवार को स्पष्ट करते हुए कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक तौर से चर्चा की जिससे की राज्य में विकास गति को 5जी की स्पीड पर ले जाएा जा सकें। 
अमरिंदर सिंह ने मोदी से मुलाकात के बाद कही यह बात 
संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि सर्जरी होने के बाद वो पहली बार प्रधानमंत्री से मिलने आए हैं। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के साथ शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की। पंजाब के हालात पर चिंता जताते हुए अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब में आतंकवाद और गैंगस्टरवाद एक साथ चल रहा है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार दोनों आ रहे हैं।
Capt Amarinder Singh meets PM Modi; discusses Punjab issues
सिंह ने हाल ही में पंजाब में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमला जिस आरपीजी से किया गया था वो एक एन्टी टैंक वेपन है और चिंता की बात यह है कि जब ड्रोन के जरिए पाकिस्तान इस तरह के हथियार भेज रहा है तो वहां से इस तरह के और भी हथियार भेजे जा सकते हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हालात बिगड़ने पर यही हथियार राज्य के नौजवानों के हाथ में नजर आ सकता है। सिंह ने आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति भी बुरी तरह से खराब हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।