मानव तस्करी के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार, एक महिला को मुक्त कराया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मानव तस्करी के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार, एक महिला को मुक्त कराया गया

सशस्त्र सीमा बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने मानव तस्करी गिरोह के पांच लोगों को नानपारा कोतवाली

सशस्त्र सीमा बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने मानव तस्करी गिरोह के पांच लोगों को नानपारा कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक महिला को मुक्त कराया है।
गरीब व विधवा महिला को खाड़ी देशों में कर रहे थे सप्लाई 
देहात चाइल्डलाइन अधिकारी हसन फिरोज ने मंगलवार को बताया, ‘‘देहात चाइल्डलाइन को जानकारी मिली थी कि भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय मानव तस्करों के गिरोह के सदस्य पड़ोसी राष्ट्र नेपाल व भारतीय इलाकों से विधवा व गरीब महिलाओं को अच्छे घरों में शादी तथा अन्य लाभ का झांसा देकर उन्हें महानगरों व खाड़ी देशों में बेच रहे हैं। आरोपियों ने बहराइच शहर की एक महिला को अपने कब्जे में रखा था और उसे बेचने के प्रयास में हैं। 
संयु्क्त रूप से कार्रवाई को दिया अंजाम 
उन्होंने बताया कि सूचना को सशस्त्र सीमा बल की एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (मानव तस्करी विरोधी इकाई) और पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ साझा किया गया।उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों को पकड़ने और महिला को मुक्त कराने की योजना बनाकर एक पुलिसकर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर उनके पास भेजा गया।
पांच सदस्य पुलिस ने किए गिरफ्तार 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने बताया, ‘‘एनजीओ की मदद से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने सोमवार को मानव तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को नानपारा कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
आरोपियों में  चार महिला व पुरूष शामिल 
एसएसपी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुधा, उषा देवी, लक्ष्मी व कुसुमा तथा एक पुरुष सदस्य के रूप में हुई है।’’चौधरी ने बताया कि गिरोह के कब्जे से छुड़ाई गयी महिला को अदालत के माध्यम से उसके परिजनों को सौंपा दिया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।