सुकेश चंद्रशेखर से हर महीने 1.5 करोड़ रुपये लेने के आरोप में रोहिणी जेल के 81 कर्मियों-अफसरों पर FIR - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुकेश चंद्रशेखर से हर महीने 1.5 करोड़ रुपये लेने के आरोप में रोहिणी जेल के 81 कर्मियों-अफसरों पर FIR

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से घूस लेने के आरोप में दिल्ली की रोहिणी जेल के 81 कर्मचारियों और अधिकारियों

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से घूस लेने के आरोप में दिल्ली की रोहिणी जेल के 81 कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर को आर्थिक अपराध शाखा (दिल्ली) ने दर्ज किया है. आपको बता दे कि इससे पहले आर्थिक अपराध शाखा ने 8 जेलकर्मियों को गिरफ्तार किया था। 
सुकेश हर महीने जेलकर्मियों को डेढ़ करोड़ रुपये देता था 
मिली जानकारी के अनुसार सुकेश को जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने और अलग सेल में रहने की अनेक सुविधाएं मिलती थी ,जिसके बदले में सुकेश को हर महीने जेलकर्मियों को डेढ़ करोड़ रुपये देने पड़ते थे। जांच में पुलिस को एक नोट मिला है जिसमे उन सभी जेलकर्मियों के नाम शामिल है जिन्हें घूस मिलती थी। अब इस मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद केस दर्ज किया गया है। 
 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगना शुरू किया 
आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पिछले काफी समय से सुर्खियों में रहा है। सुकेश पर 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। सुकेश चंद्रशेखर ने 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगना शुरू कर दिया था. उसपर तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपये का एक्सटॉर्शन रैकेट चलाने का भी आरोप लगा है. सुकेश ने एक राजनेता के रिश्तेदार के रूप में कई लोगों को ठगा और करोड़ों रुपये वसूले थे। 
जैकलीन के साथ भी था रिश्ता  
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के भी सुकेश के साथ रिश्तों की खबरें सामने आयी थी। सुकेश ने जैकलीन को लाखों करोडो के गिफ्ट्स भी दिए थे ,जिसपर प्रवर्तन निर्देशालय की नजर पड़ गयी थी। जिसके बाद अभिनेत्री को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। पुलिस ने सुकेश की मदद करने के मामले में तिहाड़ जेल के एक जेलर को गिरफ्तार भी किया था जिसका नाम प्रकाश चंद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।